img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। करोड़ों रुपये के टीडीएस घोटाले में सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद से गायब आयकर विभाग के संविदाकर्मी आनंद वाजपेई का शव रविवार को हरिद्वार में एक धर्मशाला में मिला।

मामला लखनऊ के निशातगंज की चौथी गली का है। यहां निशातगंज निवासी आनंद के परिवारीजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सीबीआई ने 10 जुलाई को वीवीआईपी गेस्टहाउस में आनंद से पूछताछ की थी। 11 जुलाई को वह ऑफिस गया था।

आनंद के पिता महेश राम वाजपेई के मुताबिक 11 जुलाई को दिन में 11:49 बजे आनंद की इनकम टैक्स अफसर सुनील मेहरोत्रा से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद से आनंद लापता था। उसके दोनों नंबर भी बंद थे।

उन्होंने महानगर कोतवाली में उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इंस्पेक्टर महानगर विकास पाण्डेय के मुताबिक, हरिद्वार में लालपुल के पास लखनऊ धर्मशाला के एक कमरे से रविवार को बदबू आने पर हरिद्वार पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो आनंद का शव पंखे से लटका मिला।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5444

 

--Advertisement--