img

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल देर रात तक छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं संग रायपुर में बैठक की। बैठक रात साढ़े 08:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक चली। प्रदेश के सियासी हालात पर मंथन के बाद अमित शाह की मौजूदगी में स्थानीय नेताओं ने डिनर भी किया। फिर एक एक कर बाहर निकले। लंबी बैठक बाद प्रदेश के प्रमुख मंत्री डॉ रमनसिंह मुस्कुराते हुए बैठक से बाहर निकले। हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।

प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता रामविचार नेताम बैठक से बाहर निकले। चेहरे पर भाव भी था। बिना कुछ कहे लौट गए। नेता प्रतिपक्ष नायक चंद्र बैठक से बाहर आए पर उन्होंने भी मीडिया से कोई बात नहीं की। भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी मुस्कुराते हुए बाहर निकले, मगर उन्होंने भी भीतर क्या होगा, इस पर कोई बातचीत नहीं की।

शायद तमाम नेताओं को निर्देश है कि बैठक को लेकर कोई सार्वजनिक चर्चा न करें। यह भी हो सकता है बीजेपी के नेताओं को छत्तीसगढ़ में सत्ता से फिर बाहर का भय सता रहा हो, जिस वजह से कोई भी नेता मीडिया के सामने मुंह नहीं खोल पा रहे हैं। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी मुस्कुराते हुए दिखे।

जिसको लेकर राजनीति के जानकार लोगों का कहना है कि भाजपा नेताओं का मुस्कान नकली और दिखावटी है। शायद बीजेपी के लिए 2023 का चुनाव लाभ न दे रहा हो। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के बड़े लीडर अमित शाह बार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं और स्थिति में सुधार की कोशिश में लगे हैं

--Advertisement--