भारत कई सालों से आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान के विरूद्ध दुनिया भर में हुंकार भरता रहा है। हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान पर हवाई हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान में आतंकी ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है। साथ ही ईरान की सरहद पर एक ईरानी अफसर की मौत हो गई है।
पाकिस्तान में आतंकी संगठनों ने ईरान की सेना को निशाना बनाया है। समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे ईरान के एक अशांत इलाके में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में यह हमला ईरान द्वारा पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में जैश-उल-अदल आतंकवादी समूह के दो ठिकानों पर हमले के बाद हुआ। पाकिस्तान ने ईरान को चेतावनी दी थी कि हवाई हमलों के गंभीर परिणाम होंगे।
पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया। तेहरान ने पाकिस्तान पर उसकी संप्रभुता का घोर उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। ईरान के हमले को अवैध कृत्य बताते हुए पाकिस्तान ने तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के एक आला अफसर के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
--Advertisement--