कोरोना संकट में मास्क को लेकर अजीब उलझन में फंसी सेना, उठाया ये कदम

img

भारत में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ते हुए दिख रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में कोरोना काल में सेना एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रही है। सीमा पर ने जहां चीन और पाकिस्तान ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं वहीं देश के भीतर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही वह कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सिविल एडमिनिस्ट्रेशन की भी पूरी मदद कर रही है।

वहीं  कोरोना ने सेना के लिए एक अजीब उलझन पैदा कर दी है। वह है मास्क को लेकर। मास्क के बारे में सेना ने कोई ऑर्डर जारी नहीं किया है जिससे फौजी अलग-अलग रंग और डिजाइन वाले मास्क पहन रहे हैं जो उनकी वर्दी से मेल नहीं खाते हैं।सवाल यह है कि क्या सेना को अपने जवानों और अधिकारियों को साफ-साफ यह ऑर्डर जारी कर देना चाहिए कि उन्हें अपनी वर्दी के हिसाब से मास्क पहनना चाहिए?

इसके साथ ही कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे मास्क पहन रहे हैं जिनमें उसके रैंक के हिसाब से स्टार लगे हैं। हाल में एक राज्य के पुलिस महानिदेशक तीन स्टार वाला मास्क पहने दिखे। इस पर काफी होहल्ला हुआ था। शुक्र है कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब तक ऐसा नहीं किया है।

कोच्चि स्थित सदर्न नेवल कमांड ने अपने कर्मचारियों को अपनी वर्दी के हिसाब से कलर मास्क पहनने का निर्देश दिया है। उन्हें सफेद वर्दी के साथ सफेद मास्क और सेरेमोनियल यूनिफॉर्म के साथ नेवी ब्लू या ब्लैक मास्क पहनने को कहा गया है। डिफेंस सिक्योरिटी कोर और फायर सर्विसेज के जवानों को खाकी वर्दी के हिसाब से खाकी मास्क पहनना होगा। इतना ही नहीं मास्क नहीं लगाने वाले जवानों और अधिकारियों पर केरल सरकार के निर्देशों के मुताबिक जुर्माना लगेगा। अगर कोई जवान पहली बार बिना मास्क के पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा और बार-बार गलती करने पर जुर्माने की राशि 2,000 रुपये हो जाएगी।

2 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर इलाके को सील करने पहुंची पुलिस को पार्षद ने रोका, दरोगा बोला-‘राजनीति की तो भेज दूंगा जेल

Related News