नई दिल्ली॥ अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे क्रिकेट में भी चौके-छक्कों का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। इस वजह से कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद अपने खेल की गति की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाते। ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी के साथ हुआ था, जिसे मैच में धीमा खेलने की वजह से बाहर कर दिया गया।

दरअसल ये बात, विश्वकप 2015 के बाद टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे की है। इस मैच में भारत की तरफ से मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे। हालांकि अगले मैच से पहले कप्तान एमएस धोनी ने ऐसा बयान दिया, जिससे शायद रहाणे भी हैरान रह गए होंगे। दरअसल धोनी ने कहा था की रहाणे में निरंतर स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता नहीं दिखाई दी है।
धोनी रहाणे के वनडे खेलने के अंदाज से खुश नहीं थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रोटेशन और धीमी बल्लेबाजी एक मुख्य वजह थी। इसके बाद अगले मैच से रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया। उस समय इस फैसले को लेकर कई विरोध के स्वर भी उठे थे।
_2140722144_100x75.jpg)
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)