img

अमेरिका के सबसे बड़े जलाशय लेक मीड में बीते कई दिनों से मानव अवशेषों के मिलने का सिलसिला जारी है। अब लेक मीड से मानव अवशेषों का चौथा समूह पाया गया है। इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। स्थानीय अधिकारीयों की मानें तो पिछले 22 सालों में इस इलाके के लोगों को जबरदस्त सूखे का सामना करना पड़ा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंकाल के अवशेष स्विम बीच पर पाने जाने वाले दूसरे सेट हैं। हांलाकि, अफसरों ने इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस झील में मानव कंकाल बरामद हुए हैं। इससे पहले भी मई के महीने में इस झील से कई मानव अवशेष मिले थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लेक मीड के जरिए कैलिफोर्निया समेत दक्षिण-पश्चिम के कई राज्यों में रह रहे करीब 25 मिलियन लोगों समेत लाखों एकड़ खेती की भूमि के लिए पानी मुहैया कराया जाता है।

अब इस झील से लगातार मानव कंकाल मिलने से प्रशासन समेत स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं,इलाकें में सूखे की वजह से आसपास के इलाकों में जल संकट भी गहराने लगा है। बताया जाता है कि इससे पहले भी मई में एक बैरल से मानव अवशेषों का पहला सेट पाया गया था। इसे लेकार जानकारों ने कयास लगाया था कि जिस शख्स के अवशेष मिलते थे उसकी मौत 1970-80 के दशक में गोली लगने से हुई थी।

ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कॉलविल बे में मानव कंकालों का एक और सेट पाया गया। वहीं तीसरा सेट भी पिछले महीने ही झील के स्वीम बीच पर बरामद हुआ। ऐसे में अब अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक टीम मामले की तफ्तीश करने में जुट गई।

उड़ती फ्लाइट की छत पर खड़ी हुई 93 साल की महिला, देखें हैरतंगेज वीडियो

Yogi government : योगी सरकार का शिकंजा, PWD तबादला धांधली में निलंबित अफसरों की अब खैर नहीं, दी गई चार्जशीट

--Advertisement--