बॉर्डर के आस-पास जंगलों में भारतीय सेना ने किया एक बड़ा काम, आंतकियों के उड़ गए होश

img

बॉर्डर के आस-पास जंगलों को लेकर भारतीय सेना हमेशा से चुनौतियों का सामना करती आई है, ऐसे में उसकी मुश्किल जंगलों से बढती रही है. आपको बता दें कि लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) से सटे जिले राजोरी तथा पुछ के घने जंगल सुरक्षाबलों के लिए हमेशा चुनौती भरे रहे हैं। वहीँ पुंछ के मेंढर के घने जंगलों में 10 दिन से अधिक वक़्त से आतंकियों के साथ मुठभेड़ तथा उनके सर्च ऑपरेशन में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

army

आपको बता दें कि इस बीच इंडियन आर्मी के दो जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हो चुके हैं। वहीँ इसके साथ ही पुंछ के चमरेड तथा भाटाधुलिया के घने जंगलों में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना तथा सुरक्षाबलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इन जगलों में पैरा कमांडो को उतारने के साथ हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है। जंगल की भौगोलिक स्थिति इस कदर मुश्किल है कि आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि इन आतंकियों के पास बेहद घातक हथियार हैं, जिससे वह भौगोलिक स्थितियों की आड़ लेकर सेना के जवानों को निशाना बनाने में लगे हैं। सेना के जवान बेहद एहतियात के साथ यहां की स्थितियों के मद्देनजर छिपे आतंकियों की घेराबंदी करने में लगे हैं। हालांकि सेना के इस अभियान के बाद आंतकियों के होश उड़ चुके हैं.

Related News