ईरान में क्रैश में हुए विमान की इतने दिन पहले हुई जांच, इस साल हुआ था निर्माण

img

अमेरिका और ईरान के बीच का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में आज सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में एक यात्री प्लेन भी क्रैश हो गया है. बता दें कि तेहरान के बाहरी इलाके में बुधवार को अपने एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यूक्रेन की एयरलाइन ने कहा कि बोइंग 737 वर्ष 2016 में बना था और दुर्घटना से महज दो दिन पहले उसकी जांच की गई थी।

गौरतलब है कि यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने एक बयान में कहा, यह विमान 2016 में निर्मित हुआ था, जिसे एयरलाइन ने (बोइंग) फैक्टरी से सीधे प्राप्त किया था। विमान छह जनवरी 2020 को अपने अंतिम तकनीकी रखरखाव (जांच) से गुजरा था। बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास बुधवार को यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण उसमें सवार सभी 170 यात्रियों की मौत हो गई।

वहीं स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूक्रेन का विमान बोइंग 737-800 जेट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा तेहरान के दक्षिण पश्चिमी उपनगर पारंद के पास हुआ।रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के विमान बोइंग 732 ने स्थानीय समयानुसार 0515 में उड़ान भरी थी। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था कि अचानक यह हादसा हो गया।

इस दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस हादसे में मारे गये लोगों में चालक दल के सभी सदस्य भी शामिल हैं। यह हादसा ईरान की ओर से इराक स्थित अमेरिकी और गठबंधन सेना के दो ठिकानों पर हुए कई मिसाइल हमलों के चंद घंटों के भीतर ही हुआ।

ईरानी हमले से सहमा अमेरिका, इराक और ईरान के आसमान में लगा दिया ये प्रतिबंध

Related News