दिन प्रति दिन हर चीज में महंगाई आ रही हैं खासकर सोना-चांदी (Gold-Silver) ने आसमान छु लिया हैं यदि आप सोना-चांदी की खरीददारी करने का सोच रहे हैं तो आपको भाव को लेकर बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज सोने के रेट (Gold-Silver) में मामूली तेजी आई है. 190 रुपये की बढ़ोंतरी के साथ आज 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47914 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी के भाव में आज भारी गिरावट देखने को मिली है.
Gold-Silver prices में भारी गिरावट-
चांदी आज सस्ती हुई है. 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 66430 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि मंगलवार शाम को ये कीमतें 66988 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बता दें कि वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतें कम होने का आसर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. (Gold-Silver)
UP POLICE: दारोगा पर लगा ऐसा आरोप की सिर्फ बनियान और तौलिये में भेज दिए गए जेल, जानें पूरा मामला
शुद्धता बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव-
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47914
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47722
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43889
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35936
जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold-Silver)-
IBJA (इंडियन बुलियन ज्वैलर्स असोसिएशन) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले गोल्ड का रेट 4791.00 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि कल ये भाव 4770 रुपये है प्रति ग्राम है.
टोक्यो ओलिंपिक में क्या आज भारतीय फैंस को अपने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पूरी होगी
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान (Gold-Silver)-
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वैलरी में होते हैं. (Gold-Silver)
2020–2021 Indian Farmers’ Protest: राकेश टिकैत ने जेल भेजने की बात पर किया पलटवार, कहा – यूपी में ही हूं…
इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. (Gold-Silver)
मिस्ड कॉल से जानें भाव (Gold-Silver)-
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28030
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 66430
--Advertisement--