अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे रुपए, बीवी की लाश लेकर चंडीगढ़ से उत्तराखंड पहुंचा युवक

img

देहरादून॥ प्रतापनगर ब्लॉक का भेलुंता गांव (उत्तराखंड) निवासी एक शख्स पत्नी की लाश लेकर अंतिम संस्कार करने चंडीगढ़ से अपने गांव पहुंच गया। शख्स ने बताया कि उसके पास पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए रुपए नहीं थे और किसी ने उसकी सहायता भी नहीं की। बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी, लेकिन वक्त से इलाज न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।

Ambulence

लॉकडाउन चंडीगढ़ में रहने वाले टिहरी जनपद के एक युवक पर बहुत भारी पड़ा। युवक भगत राम चंडीगढ़ के एक होटल में नौकरी करता था। कुछ वक्त से उसकी वाइफ शांता देवी (25 वर्ष) की तबीयत खराब थी। लेकिन, लॉकडाउन के चलते वह वक्त से उसका इलाज नहीं करा पाया।

बीती 19 अप्रैल को शांता की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। भगत राम ने बताया कि उसकी जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं थी, लेकिन भरोसा था कि गांव में लोग उसकी सहायता अवश्य करेंगे। इसलिए वह प्राइवेट एंबुलेंस में पत्नी का शव लेकर सोमवार को अपने गांव भेलुंता (उत्तराखंड राज्य में स्थित) पहुंच गया।

पढि़ए-लॉकडाउन के साइड इफेक्ट : 3 दिन तक 100 किमी पैदल चली मासूम लड़की, घर से 14 Km पहले तोड़ा दम

Related News