मोबाइल पर गेम खेलने की थी लत, नाना-नानी ने नहीं किया ये काम, फांसी पर झूला किशोर

img

जबलपुर, 18 अप्रैल। गोरखपुर थानांतर्गत न्यूरामनगर में कल एक 14 वर्षीय किशोर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि किशोर को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। जिससे उसके पिता व नाना, नानी परेशान थे। नाना-नानी द्वारा रिचार्ज नहीं कराने से किशोर व्यथित था। जिसके कारण किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Mobile Game Addiction

वहीँ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। गोरखपुर थाना प्रभारी ब्रजभान सिंह ने बताया कि न्यूरामनगर गोरखपुर निवासी जितेन्द्र तिवारी अपनी पत्नी के निधन के बाद ससुराल में अपने बेटे के साथ रहते हैं। कल जितेन्द्र काम पर चले गए थे।

वहीँ दोपहर 12:30 बजे उनकी सास श्रीमती गीता तिवारी ने जितेन्द्र को मोबाइल पर फोन कर बताया कि उनके बेटे निखिल ने पंखे के हुक से फांसी लगा ली है। आनन-फानन में जितेन्द्र तिवारी घर पहुंचे और उन्होंने तत्काल चुनरी काटकर निखिल को फंदे से उतारा। तब तक निखिल की मौत हो गई थी।

वहीँ ज्ञात हो की पूछताछ के दौरान निखिल के नाना-नानी ने बताया कि निखिल को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। जिसके कारण नाना-नानी ने मोबाइल फोन को रिचार्ज नहीं कराया था। जिससे व्यथित होकर निखिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Related News