अय्यर के सामने फीके पड़ने लगे ये 3 बल्लेबाज, नम्बर 1 का करियर पड़ा खतरे में !

img

नई दिल्ली॥ आप लोग जानते हैं कि श्रेयस अय्यर इस वक्त अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे और वह न्यूजीलैंड के विरूद्द वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। आपको आर्टिकल में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जो सिर्फ तैयार के सामने फीके पड़ रहे हैं।

1- मनीष पांडे: आप लोगों को बता दें कि मनीष पांडे ने साल 2020 में 8 मैच खेले जिसमें सिर्फ 130 रन बनाए हैं खराब प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड के विरूद्द पहले वनडे में इनको मौका नहीं दिया गया है। अब इनका करियर खतरे में पड़ गया है।

2- रिषभ पंत: आप लोग जानते हैं बीते कुछ वक्त से रिषभ पंत खराब प्रदर्शन दिखा रहे थे और वह भारतीय वनडे टीम में न्यूजीलैंड के विरूद्द टीम में थे लेकिन हमको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। और अय्यर के नंबर चार पर बल्लेबाजी रिषभ पंत की करियर पर भारी पड़ रही है।

3- शिखर धवन: वैसे तो शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं लेकिन लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के आगे शिखर धवन अब फीके पड़ने लगे हैं। शिखर धवन ने साल 2020 में 6 मैचों में सिर्फ 254 रन बनाए हैं।

पढि़एःधोनी का मैदानी में वापसी करने का प्लान तैयार, इन मैचों को खेलते हुए आएंगे नज़र

आप लोगों को बता दें साल 2020 में टीम इंडिया के तरफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर आ गए है । उन्होंने साल 2012 में टीम इंडिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में 12 मैचों में 350 रन बना चुके हैं।

Related News