
झारखंड ।। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक Challenge वायरल हो रहा है। इस Challenge का नाम 10YearChallenge है। कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
दरअसल, इस Challenge के अनुसार लोगों को अपनी 2019 की तस्वीरों की तुलना 2009 की फोटोज से करनी है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों पर भी इस Challenge का खुमार चढ़ चुका है। सोनम कपूर( Sonam Kapoor), डायना पेंटी (Diana Penty) जैसी एक्ट्रेस्स ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की है।
पढ़िए- Breakup के बाद पहली बार मस्ती करती दिखी नेहा कक्कड़, देखें वायरल Video
सोनम कपूर ने लिखा कि, “23 से 33…’दिल्ली 6′ से लेकर ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ तक….आपको क्या लगता है…मुझे डैड के जीन्स मिले हैं ?”
डायना पेंटी ने लिखा कि, “कुछ चीजें कभी नहीं बदलती।।।जैसे कि ब्लैक एंड वाइट फिल्टर।” श्रुति हासन ने भी अपनी 2009 की फोटो को 2019 की तस्वीर के साथ कंपेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/BspkR1mAr2u/?utm_source=ig_embed
इन दिनों हर कोई इस Challenge की ही चर्चा कर रहा है। अब देखना होगा कि बॉलीवुड के और कौन से स्टार्स इस Challenge को स्वीकार करते हैं।
https://www.instagram.com/p/BspHd3qBpyK/?utm_source=ig_embed