टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास, फैंस हुए भावुक

img

यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इसकी सूचना उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। यूसुफ पठान ने अपने करियर में 57 वनडे और 22 टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इसके अलावा पठान ने 174 आईपीएल मैच खेले हैं।

Yusuf pathan

सन् 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया और साथ ही डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन भी बना। यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने विश्वकप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का रूतबा भी हासिल किया था।

यूसुफ पठान ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश का तहे दिल से समर्थन का और प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

आपको बता दें कि पठान ने सन् 2010 में मुंबई इंडियंस के विरूद्ध आईपीएल में 37 गेंद पर शतक जमाया था। आईपीएल के इतिहास में यूसुफ सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बैट्समैन हैं। क्रिस गेल के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Related News