लॉकडाउन की वजह से देश में हुआ ये बड़ा फायदा, आप भी जानेंगे तो कहेंगे सही कहा

img

नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान में 3-4 दिनों के अंदर आसमान एकदम साफ और नीला-नीला दिखाई दे रहा है। दरअसल, देश में प्रदूषण में कमी और एक्‍यूआई में जबरदस्‍त सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि शनिवार के दिन 101 में 35 शहरों में हवा का औसत स्तर ‘गुड’ कैटिगरी पर था।

मौसम विशेषज्ञ हिंदुस्तान की इस स्थिति को ‘अभूतपूर्व’ और ‘अविश्वसनीय’ करार दे रहे हैं। ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। खासतौर से साल 2014 से जब से नैशनल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को लॉन्च किया गया था। दिल्ली में बारिश के बाद राजधानी ने अपना सर्वश्रेष्ठ 45 के स्तर पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दर्ज किया गया।

बताया गया कि ऐसा पहली बार है जब मानसून से हटकर दिल्ली में एक्‍यूआई ‘गुड’ श्रेणी में दर्ज किया है। सीपीसीबी की एयर लैब के पूर्व हेड, दीपांकर साहा ने कहा कि जब से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स लॉन्च हुआ है तब से दिल्ली ने कभी भी इस श्रेणी पर एक्‍यूआई इंडेक्स नहीं देखा है। इस महीने में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गुड’ होना अपने आप में अविश्वसनीय है। दरअसल, हिंदुस्तान में लॉकडाउन के वजह से कई शहरों में हवा के साफ हो गई है।

पढ़िए-CORONA से निपटने के लिए GOOGLE करने जा रहा ये नेक काम!

Related News