उत्तराखंड॥ राजधानी देहरादून की बुलियन मार्केट में दस ग्राम गोल्ड के रेट 49,060.0 रुपए रहा। कल की तुलना में गोल्ड आज 730.0 रुपए ज्यादा रहा। वहीं, एक KG चांदी का रेट 64,390.0 रुपए रहा।

राजधानी में कल गोल्ड के रेट 48,330.0 रुपए और चांदी का भाव 63,060.0 रुपये था। गोल्ड खरीदते वक्त उसकी गुणवत्ता का विशेष ख्याल जरूर रखें। बढ़िया होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें।
जानकारी के मुताबिक हॉलमार्क गोल्ड की सरकारी गारण्टी है और भारत की एकमात्र एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। इस मार्क के अंतर्गत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का कार्य करती है। 24 कैरेट गोल्ड से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे खरा सोना माना गया है किंतु इसके गहने नहीं बनते क्योंकि ये बहुत सॉफ्ट होता है।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)