इस बड़े Terrorist Organization ने दी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

img

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली से कश्मीर तक जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। वहीं पुलिस को धमकी भरे मेल और मैसेज भेजे जा रहे हैं। पुलिस को भेजे जा रहे इन संदेशों में देश के किसी न किसी इलाके में ब्लास्ट करने की चेतावनी दी जा रही है। अब दिल्ली पुलिस को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस को मिले बम की धमकी वाले ईमेल के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईमेल में आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) अल कायदा द्वारा हवाई अड्डे पर हमला करने की साजिश को लेकर चेतावनी दी गई है।

IGI AIRPORT- Terrorist Organization

आईजीआई हवाई अड्डे के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जांच के बाद खतरे को “गैर-विशिष्ट” पाया गया और बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को हवाई अड्डे से टरमिनेट कर दिया गया। हवाई अड्डे से जारी बयान में कहा गया हैं कि “हालांकि, अतिरिक्त अलर्ट जारी कर दिया गया है और आईजीआई हवाईअड्डे पर सभी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।” ये धमकी भरा ईमेल india.212@protonmail.com से आया था। इस ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था, “अलकायदा सरगना (Terrorist Organization ) की ओर से IGI एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश।”

आधिकारिक बयान के मुताबिक पुलिस को भजे गए इस ईमेल में लिखा है, करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत पहुंच रहे हैं और वो अगले एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे हैं।

Jammu And Kashmir: इस बड़े मामले में NIA ने 14 जिलों के 45 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि पहले भी ऐसे ही तरह की धमकी भरे मेल आ चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, इसी साल 21 मार्च को भी एक ऐसा ही मेल मिला था जिसमें करनबीर और शैली को ISIS का सरगना बताया गया था। (Terrorist Organization )

US Air Force Attacks में नष्ट हुए कई तालिबानी ठिकाने, सैकड़ों आतंकियों की मौत

Related News