वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी काशी (Kashi Vishwanath Dham) में इस बार एक बड़ी परंपरा टूटने जा रही है। दरअसल इस साल यहां दीपावली के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ज्योतिषी बता रहे हैं कि दिवाली के अगले दिन खंडग्रास सूर्यग्रहण लग रहा है इस वजह से ये फैसला लिया गया है। ज्योतिषियों की मानें तो 27 साल बाद ऐसा देखने को मिल रहा है, जब दीपावली के तीसरे दिन अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा की जाएगी। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को लगने वाला खंडग्रास सूर्यग्रहण भारत में भी दिखेगा।
ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं कि काशी (Kashi Vishwanath Dham) में दीपावली के दूसरे मनाये जाने वाले अन्नकूट का बड़ा महत्व है। इस दिन बाबा विश्वनाथ को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। इसके बाद इसी भोग को श्रद्धालुओं में बांटा जाता है लेकिन इस बार ये परंपरा टूटने जा रही है। दीपावली के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ का आंगन खाली रहेगा क्योंकि 25 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 29 मिनट पर सूर्यग्रहण स्पर्श होगा।
ग्रहण का मध्यकाल 5 बजकर 14 मिनट और मोक्ष शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा और सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल का आरंभ हो जाता है। ऐसे में सूतक काल के दौरान तमाम देवालय बन्द होते है। यही वजह है कि इस बार देवालयों में दीपावली के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। (Kashi Vishwanath Dham)
यहां स्थित अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकर पुरी कहते हैं कि, परंपराओं के मुताबिक वाराणसी में अन्नकूट महोत्सव बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन वाराणसी के सभी छोटे बड़े मंदिरों को 56 प्रकार के व्यंजकों से सजाया जाता है लेकिन इस बार सूर्यग्रहण की वजह से ये आयोजन 26 अक्टूबर को किया जायेगा। (Kashi Vishwanath Dham)
WhatsApp में हुई इस जबरदस्त फीचर की एंट्री, दोगुना हो जायेगा Profile Picture लगाने का मजा
Arunachal Pradesh में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलिकॉप्टर, राहत कार्य शुरू
--Advertisement--