img

नई दिल्ली। हैदराबाद रेप-मर्डर मामले को लेकर अगर बात करें तो ये थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जी हां अपको बता दे की समाजवादी पार्टी की राज्‍य सभा में सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि हैदराबाद में जिस तरीके के घटना हुई है उसमें शामिल लोगों को पब्‍लिक के हवाले कर देना चाहिए। जया बच्‍चन ने कहा कि जहां पर घटना घटी है उससे एक दिन पहले भी वहां ऐसी घटना हुई थी।

क्या आप टूथपेस्‍ट पर बने रंगीन स्‍क्‍वायर बॉक्स के बारे जानते है?

उन्‍होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसके लिए उस क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी से जवाब क्‍यों नहीं मांगा गया? उसने अपने काम में लापरवाही बरती है। उससे निश्चित रूप से सवाल किया जाना चाहिए और जवाब लिया जाना चाहिए।  जया बच्‍च्‍न ने कहा कि यह काफी कठोर व्‍यवहार होगा लेकिन इस तरह के लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए ताकि पब्‍लिक ही इसको सजा दे।

BJP सांसद के 40 हजार करोड़ रूपये के मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने साधा निशाना, कहा…

कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े अपने बयानों के लिए मशहूर हैं। इस बार उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही के दिनों में हुई राजनीति पर चौंकाने वाला बयान दे डाला है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने रात में जिस तरह एनसीपी नेता अजित पवार को मिलाकर सुबह राज्य में सरकार बनाई थी, उसके पीछे 40 हजार करोड़ रुपया था।http://www.upkiran.org

--Advertisement--