
नई दिल्ली॥ कोविड-19 का आपकी बॉडी पर कितना बुरा असर डालता है। आपको ये फोटो बता देगी। अच्छे स्वास्थ्य और सुगठित शरीर वाले मनुष्य को एकदम कमजोर बना देता है कोविड-19। इसकी वजह से शरीर में केवल जान रह जाती है। दम नहीं बचता। मनुष्य बहुत कमजोर हो जाता है। अमेरिका के एक नर्स ने अपनी तस्वीरें शेयर की। ये फोटोज़़ बहुत खतरनाक हैं।
43 वर्षीय नर्स माइक शल्ट्ज 2 महीने पहले से कोविड-19 पीड़ित लोगों का उपचार कर रहे थे। जिंदगी अच्छी चल रही थी। लेकिन एक दिन वो खुद कोविड-19 संक्रमित हो गए। बोस्टन के एक हॉस्पिटल में एडमिट हुए। वहां उन्होंने कुछ दिन बाद अपनी नर्स से पूछा कि कितने दिन से यहां एडमिट हूं। तो पता चला कि 6 हफ्ते हो चुके हैं। जबकि, माइक को लग रहा था कि अभी 7 दिन ही हुए हैं।
पढि़ए-चीन से बॉर्डर पर टकराव में हिंदुस्तान के साथ आया अमेरिका, कही ये बात
माइक इन छह हफ्तों में अपना सुगठित शरीर खो चुके थे। वे बहुत कमजोर नज़़र आ रहे थे। शरीर सूख गया था। माइक कहते हैं कि उनके पास इतनी ताकत नहीं थी कि वे अपना फोन उठा सकें। उन्हें उनका फोन भी भारी लगता था। वे कोई मैसेज भी टाइप नहीं कर पाते थे, क्योंकि उनके हाथ कांपते थे।
Another person has become seriously ill of #COVID19 after attending the #LGBTQ festival Winter Party in Miami. He's a 43-year-old nurse and has been intubated for over two weeks. He goes by thebearded_nurse on Instagram, where he has over 25,000 followers. https://t.co/F72IZ4XIUh pic.twitter.com/QmFtUhtm4d
— LGBT+ News (@mondokoosh) April 6, 2020