हिंदुस्तान से 50 करोड़ डॉलर का उधार लेने की तैयारी में ये देश, नहीं है पेट्रोल-डीजल खरीदने के पैसे

img

श्रीलंका हिंदुस्तान से पचास करोड़ अमेरिकी डॉलर की ईंधन ऋण मदद लेने की सोच रहा है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बीते कल को कहा कि दोनों मुल्कों के मध्य तेल टैंक सौदे पर सिग्नेचर के बाद ऊर्जा सहयोग बढ़ने के बीच पड़ोसी मुल्क हिंदुस्तान से ऋण मदद हासिल करने की संभावनाएं ढूंढ रहा है।

PM Modi : Navratri

पड़ोसी मुल्क ने गुरूवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की श्री लंका शाखा (एलआईओसी), सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) एवं दोनों कंपनियों के संयुक्त उद्यम के साथ त्रिंकोमाली में करीबन 75 तेल टैंकों के पुनर्विकास के लिए एक सौदे पर सिग्नेचर किए थे।

तो वहीं इसी कड़ी में श्री लंका के ऊर्जा मंत्री उदय गमनपिला ने 07 जनवरी को कहा कि उनका मुल्क जनवरी के तीसरे हफ्ते में ईंधन संकट का सामना कर सकता है। उन्होंने प्रमुख बैंक से इस प्रकरण में दखल देने की अपील की, ताकि आयात के लिए महत्वपूर्ण विदेशी मुद्रा का बंदोबस्त किया जा सके।

Related News