इस देश ने वैक्सीन बनाने के लिए चुराया ब्लूप्रिंट, बना दी दुनिया की सबसे दमदार कोरोना की दवा

img

जहां एक ओर कई देशों ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है ताकि नोवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। तो वहीं ऐसे में ब्रिटेन ने दुनिया की सबसे दमदार कोरोना की दवा पर बड़ा खुलासा किया है, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।

Vaccination Policy

दरअसल, ब्रिटेन के विश्वासनीय सूत्रों ने कहा है कि रूस ने ऑक्‍सफर्ड तथा एस्‍ट्राजेनेका की कोविशील्‍ड टीका का ब्‍लूप्रिंट चुराया और इसके बाद अपनी स्‍पुतनिक-V कोविड-19 टीके को बनाया गया। यही नहीं एक रूसी एजेंट टीके के विकास के दौरान मौजूद था। उसी ने ऑक्‍सफर्ड के टीका का डिजाइन रूस को दे दिया।

सूत्रों ने कथित रूप से मंत्रियों को बताया कि इस बात के ठोस साक्ष्य हैं कि रूस के लिए कार्य करने वाले जासूसों ने एस्‍ट्राजेनेका कंपनी से ये कोविशील्‍ड का डिजाइन चुराया ताकि अपनी दमदार वैक्‍सीन को बना सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विदेशी एजेंट ने कोविशील्‍ड का फॉर्मुला और महत्वपूर्ण जानकारी चुरा ली। ये दावा ऐसे वक्त पर आया है जब कुछ महीने पहले ही रूसी प्रेसिडेंट व्‍लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि उन्‍होंने स्‍पुतनिक वी कोरोना वैक्‍सीन लगवाई है।

Related News