वर्तमान में भारतीय समर्थकों को श्रेयस अय्यर में रोहित शर्मा की छवि दिखाई देती है। जिस तरह हिटमैन शर्मा कभी भी अपने गियर चेंज कर देते हैं विस्फोटक बैटिंग करने लग जाते हैं वैसे ही अय्यर भी गियर चेंज करने में माहिर है और तो और जिस तरह रोहित मैदान के हर क्षेत्र में हर गेंद को छक्के के लिए भेज सकते हैं।

वहीं क्षमता भारतीय समर्थकों को श्रेयस अय्यर में भी नजर आती है। वह भी किसी भी गेंदबाज की किसी भी गेंद को मैदान के किसी भी कोने में मार सकते हैं और तो और जिस प्रकार रोहित बिल्कुल कम मेहनत में ही छक्के लगा देते हैं वैसे ही श्रेयस अय्यर भी बिना अधिक रिस्क के और मेहनत के छक्के लगा सकते हैं।
हालांकि दोनों का रिकॉर्ड लाजिमी अलग अलग होगा आने वाले वक्त में हो सकता है श्रेयस, रोहित से भी अधिक बेहतर करें या फिर उनके जैसा करें या हो सकता है कि थोड़ा कम करें परन्तु उनकी प्रतिभा बिल्कुल रोहित शर्मा से मिलती जुलती है।
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
