जयपुर।। भारत में दलितों की सामाजिक स्थिति को लेकर जाने-माने एक फ्रांसीसी
राजनीतिज्ञ विश्लेषक क्रिस्टोफ जैफ्रोलोट ने देश की राजनीति को लेकर बड़ा खुलासा
किया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी दलितों पर अब क्यों ध्यान दे रही है और कहा कि
भारत में दलित होना आज भी एक लांछन है।
www.upkiran.org
डा. भीमराव अंबेडकर पर आधारित पुस्तक ‘अंबेडकर ऐंड अनटचबिलिटी’ के लेखक
और राजनीतिज्ञ विश्लेषक क्रिस्टोफ जैफ्रोलोट ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस
अब दलितों पर ध्यान दे रहे हैं। क्योंकि इस समुदाय की आज के समय में वोट-बैंक
के रुप में उपेक्षा नहीं की जा सकती है।
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने इस अंदाज में दिखाया हुनर, तस्वीरेें हुई वायरल
जयपुर साहित्य-उत्सव में ‘डॉक्टर अंबेडकर और उनकी विरासत’ विषयक-सत्र को
संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि, “उन्होंने (बीजेपी ने) दलितों पर ध्यान देना
शुरू कर दिया है। यह सद्भाव की वजह से नहीं है, बल्कि ऐसा इसलिये है क्योंकि वे
उन्हें उभरते हुये वोट बैंक के तौर पर देखते हैं और ‘बांटो एवं राज करो’ की नीतियों
का इस्तेमाल करते हैं।”
ट्रंप और अपने संबंधों को लेकर निक्की हेली ने किया खुलासा, दिया ये बयान
जैफ्रोलोट ने देश में दलितों की सामाजिक स्थिति का खुलासा करते हुये कहा कि
“भारत में मुस्लिम होना उतना बुरा नहीं है, जितना दलित होना।” उन्होंने स्वीकार
किया कि आरक्षण न होने की स्थिति में दलितों की स्थिति और भी बद्द्तर होती,
दलित कहीं भी नहीं दिखायी देते। अगर आप आरक्षण हटा देते हैं तो फिर वे कहाँ हैं ?
फिर कहीं भी कोई दलित नहीं होगा, क्योंकि दलित होना अब भी एक लांछन है।
पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष को प्रथम पंक्ति में न बैठाये जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, राहुल गाँधी ने देशवासियों से की ये अपील
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुये क्रिस्टोफ जैफ्रोलोट ने आंबेडकर और
भारत में दलितों के लिये उनके योगदान के तमाम पहलुओं पर भी अपने विचार
रखे। क्रिस्टोफे ने ‘अंबेडकर ऐंड अनटचबिलिटी’ पुस्तक में भारत में फैले जातिगत
-भेदभाव , छूआ-छूत और डॉक्टर अंबेडकर के विचार और उनके कार्यों के बारे में
विस्तार से बताया है।
--Advertisement--