नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए IPL-2020 का अर्थ ये नहीं है कि इस वर्ष ये सीग कैंसिल हो जाएगी। विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI हर हाल में इसके आयोजन की सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि लॉस्ट ऑप्शन के रूप में इसे विदेश में आयोजित करने का रास्ता भी संभव दिखा तो वह पीछे नहीं हटेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BCCI से जुड़े एक सूत्र ने उसे बताया कि इस साल यदि IPL-2020 को देश से बाहर आयोजित करने का विकल्प भी संभव दिखा तो बोर्ड पीछे नहीं हटेगा। हमने अतीत में भी ऐसा किया है और भविष्य में यह कर सकते हैं। लेकिन पहली प्राथमिकता अपने इंडिया में ही इसे आयोजित करने की है।
पढि़ए-इरफान पठान ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- ‘क्रिकेट शुरू हुआ तो भारतीय टीम…’
इस बार IPL-2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन गोल्बल संकट कोरोना के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। इससे पहले यह लीग दो बार विदेश में आयोजित हो चुकी है। तब लोकसभा चुनाव 2009 में इसे दक्षिण अफ्रीका में आोयोजित किया गया था और इसके बाद 2014 इलेक्शनों में इसका कुछ हिस्सा यूएई में खेला गया था।
--Advertisement--