सौंदर्य से जुड़ी अनेक समस्याओं की अब करीये छुट्टी, इस तरह बरकरार रखें त्वचा का सौंदर्य, ये है बेहतरीन उपाय…

img

डेस्क। जैसा की अपनी त्वचा की सौदर्यता बढ़ाने को लेकर सभी को परवाह होती है पर समस्या से निजात न मिल पाने के कारण उदासीनता बनी रहती है। लेकिन अब त्वचा की समस्याओं को छुट्टी करने का वक्त आ गया है जी हां वैसे ये तो सभी जानते ही होंगे की बदलते मौसम में अपनी सौंदर्य आवश्यकताओं को बदलकर बदलते मौसम के अनुरूप ढालना चाहिए, ताकि हमारी त्वचा तथा बालों को पर्याप्त देखभाल मिल सके।

उत्तराखंड- UPCL को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, बकाया बिल को लेकर मांगा जवाब

वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही चारों ओर हरियाली और खुशहाली का वातावरण छा जाता है इस मौसम को ऋतुराज कहा जाता है, लेकिन मौसम के बदलने के साथ ही सौंदर्य से जुड़ी अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। वसंत ऋतु में मौसम में शुष्क हवा तथा तापमान में बढ़ोतरी से त्वचा के जलन तथा अन्य सौंदर्य समस्याएं उभर जाती हैं।

उत्तराखंड-अवैध खनन का ऑडियो-वीडियो वायरल, विधायक के आड़े आ रहे दरोगा को किया ट्रांसफर

मौसम में बदलाव के साथ ही हमें अपनी सौंदर्य आवश्यकताओं को बदलकर बदलते मौसम के अनुरूप ढालना चाहिए, ताकि हमारी त्वचा तथा बालों को पर्याप्त देखभाल मिल सके। हर्बल क्वीन शहनाज हुसैन के मुताबिक, “हम हर मौसम में सुंदर दिखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए त्वचा की प्रकृति, मौसम के मिजाज व इसकी पोषक जरूरतों के प्रति निरंतर सजग रहना पड़ता है।http://www.upkiran.org

Related News