इंडिया vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट श्रंखला का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। यहां पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस टीम में कई युवा क्रिकेटरों को मौका मिला है, वहीं कुछ पुराने क्रिकेटरों की भी वापसी हुई है।

एक क्रिकेटर इतना अनलकी था, जिसके बारे में चयनकर्ताओं ने पूछा तक नहीं। एक छोटी सी चोट इस क्रिकेटर का करियर बर्बाद कर रही है। ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर हैं। इस श्रंखला के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिया गया है।
करियर पर लगा ब्रेक
दरअसल, वाशिंगटन को इस साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी। बीस ओवर वाले विश्वकप के बाद भी इस क्रिकेटर को मौका नहीं दिया गया। जाहिर है इस लंबे समय के बाद वॉशिंगटन सुंदर फिट हो चुके होंगे, मगर फिर भी न्यूजीलैंड के विरूद्ध श्रंखला और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए उनको जगह नहीं दी गई। एक छोटी सी चोट को चलते इस क्रिकेटर करियर बर्बाद हो रहा है।
_654958167_100x75.png)
_632011451_100x75.png)
_214071806_100x75.png)
_709914653_100x75.png)
