CORONA VIRUS को लेकर फैलाई जा रही है ये अफवाह, आप न हो इस झूठ का शिकार

img

नई दिल्ली॥ CORONA VIRUS के निरंतर मामले सामने आ रहे हैं और लोगों में इसकी दहशत भी देखी जा सकती है। मगर CORONA VIRUS को लेकर फैले डर में अफवाहों का बड़ा हाथ है।

सोशल मीडिया पर कई तरह के झूठ ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। लोग अब उन खाने-पीने की चीजों से भी परहेज करने लगे हैं, जिसका CORONA VIRUS से कोई वास्ता नहीं है। मसलन, सोशल मीडिया के साथ-साथ अब लोगों के बीच भी यह बात भी तेजी से फैल रही है कि मटन-चिकन खाने से CORONA VIRUS होता है।

यदि आप भी अब तक यही मानते हैं तो आपको फैक्ट चेक करने की जरूरत है। CORONA VIRUS भले ही घातक है, मगर इसके बचाव और सावधानियां बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि बकरे के मीट में CORONA VIRUS पाया गया है।

पढ़िए-टीचर ने छात्रा का मुंह दबाकर कहा- चिल्लाओ मत पास कर दूंगा, और फिर किया॰॰॰

अण्डा, चिकन और मछली खाने से संक्रमण फैलता है। लेकिन पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में पाया है कि मटन खाने से CORONA VIRUS नहीं फैलता है। पीआईबी ने ये भी साफ किया है कि मच्छरों के काटने से भी CORONA VIRUS नहीं फैलता है।

Related News