मारुला तेल हो सकता है इसका नाम कम ही लोग जानते हों लेकिन ये स्किन के लिए किसी अमृत से कम नही है। (Stretch Marks) ये तेल त्वचा की खूबसूरती को बनाएं रखने में बेहद फायदेमंद साबित होता है। मारुला तेल का इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में भी किया जाता है। दरअसल इस तेल में फैटी एसिड, प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन सी, विटामिन ई के साथ एंटीऑक्सीडेंट के गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट जैसे फेनोलिक कंपाउंड हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करते है जिससे स्किन हमेशा हेल्दी रहती है। आइए जानते इस तेल से होने वाले फायदों के बारे में…
पिंपल्स के लिए
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो मारुला ऑयल पिंपल्स और ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर साबित होता है। ये तेल जयादा ऑयली नहीं होता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन को पिंपल्स, ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से बचाते हैं। (Stretch Marks
स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) के लिए
मारूला ऑयल स्ट्रेस मार्क्स(Stretch Marks)बनने वाले टिश्यूज को भी रोकने में कारगर होता है। ये पेट से लेकर थाई तक के स्ट्रेच मार्क्स को दूर क्र स्किन को खूबसूरत बनाकर रखता है। अगर आप रात को सोने से पहले इस तेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।
नेल्स की प्रॉब्लम के लिए
इस तेल के इस्तेमाल से नाखूनों से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। ये नाखूनों की खुरदुरी सतह दूर करता है। साथ ही कमजोर नाखूनों को भी मजबूत बनाता है। नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप मारुला तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Stretch Marks)
फटे होठों की प्रॉब्लम
इसमें स्किन के मॉइस्चराइजिंग गुण भी पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो फटे होठों की समस्या को दूर करने में कारगर होते हैं। रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रिजल्ट देता है।(Stretch Marks)
Bhojpuri Song: अंतरा सिंह ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, बेहद बोल्ड गाने ने मचाई धूम
Mahindra Scorpio-N Launch: 11.99 लाख रुपए स्टार्ट , कई बेहतरीन फीचर्स; Z2 समेत 6 वैरिएंट में अवेलेबल
--Advertisement--