img

नैनीताल॥ पूरे देश में एकाएक बढ़ता ही जा रहा कोविड-19 का असर आज पूरे विश्व के लिए महामारी का रूप लेता रहा है। वही कोविड-19 की चपेट में आने से अब तक कई हजार लोगों की मौते हो चुकी है। मगर अब भी ये मौत का खेल थमा नहीं है। इस वायरस ने आज पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। कई देशों के हॉस्पिटलों में बेड भी नहीं बचे है तो कही खुद डॉ. इस महामारी का शिकार बनते जा रहें है।

Lockdown 1

खबर के मुताबिक, काशीपुर में कोविड-19 संक्रमण में देशबन्दी का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में अभियान चलाकर 60 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। उनके विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इन सभी को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया। जबकि 44 मोटरसाइकिल व 3 कार कब्जे में लेकर सीज कर दी।

देशबन्दी का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस पर बुधवार की शाम 07 बजे बाद सीओ मनोज कुमार ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान देशबन्दी का उल्लंघन करने पर 08 मुकदमें दर्ज किए। जिनमें कुल 60 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पढि़ए- हिंदुस्तान का मजबूत कदम, बुरी तरह चिढ़ा चीन