तीखी नाक वाले स्वभाव के होते हैं तेज तो ऐसी नाक वाले कम उम्र में ही पा लेते हैं सफलता

img

भारत में ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा  हम किसी के भी व्यक्ति के चेहरे को पढ़कर उसकी प्रकृति और व्यवहार के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। इस कला व पद्धति को दक्षिण भारत में ‘समुथीरिका लक्षणम’ और उत्तर भारत में ‘सामुद्रिक विद्या’ के नाम से जाना जाता है।इस विधा व पद्धति के दवारा व्यक्ति का भविष्य भी जाना जा सकता है। इसी विद्या व पद्धति के अंतर्गत हमारी नाक जिसे अंग्रेजी में ‘nose’ कहते हैं, का अध्ययन भी किया जाता है।

नाक

मनी प्लांट (money plant) को लेकर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान

प्रत्येक व्यक्ति की अपनी तरह की नाक होती है कई लोगों की नाक लंबी होती है तो कई की छोटी होती है। किसी की चपटी तो किसी की गोल होती है। इसके अलावा इसमें भी किसी के चेहरे के आकार के अनुपात में बहुत बड़ी या एकदम छोटी होती है। अंत में नोज कैसी भी हो, उसका छिद्र भी देखा जाता है कि यह छिद्र गोल है या लंबा, बड़ा है या छोटा।

इन सभी चीजो का अधययन करने के बाद ही यह तय होता है कि व्यक्ति का  व्यवहार और उसकी प्रकृति कैसी होती है।

सामुद्रिक शास्त्र की बातें करें तो इन के अनुसार जिन व्यक्तियों की नाक तोते समान एकदम तीखी होती है, वे लोग स्वभाव के तेज माने जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि नाक के बनावट से व्यक्ति का स्वभाव के बारे मे और यह भी देखते कि आपकी नाक किस तरह की है और उसके अनुसार आपका व्यवहार कैसा है।

1• तीखी नाक वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र के कहता है  जिन व्यक्तियों के भी नोज तोते समान यानी एकदम तीखी होती है, वह लोग स्वभाव के बहुत ही तेज होते हों लेकिन ये मन के बहुत साफ होते है। इस तरह के नोज वाले लोग दूसरों की चिंता किए बिना अपनी मन का काम करते हैं और आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत करते हैं।

2.चपटी नाक वाले लोग

ज्योतिष शास्त्र कहता है जिन लोगों की भी नोज चपटी होती है ऐसे व्यक्तियों को बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल हो जाती है। ये लोग अपनी वफादारी और ईमानदारी से हरेक काम में तरक्की प्राप्त करते है। इस तरह के नोज वाले लोगों को खेल तथा कला के क्षेत्र में अधिक रूचि होती है।

3• मोटी नाक वाले लोग

सामुद्रिक और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मोटी नोज वाले लोगों में दूसरों को अपनी बातों में फंसाने की बहुत ही अच्छी खूबी होती है। साथ ही साथ इन लोगों को society में भी बहुत मान-सम्मान मिलता है।

4• उठी हुई नाक वाले लोग

जिन वयकतियो के नोज बीच में से थोड़ा उठा हुआ होता है वे लोग किसी भी काम को बहुत ही उत्साह और जोर-शोर से करते हैं। इस तरह के नोज के व्यक्ति का दिल के बहुत ही साफ होते हैं । इस तरह के लोग अपने मन में किसी भी प्रकार की बात नहीं रख पाते हैं। साथ ही साथ इस तरह के नोज के व्यक्ति का विश्वास जीतना भी कठिन होता है।

5.सीधी नाक वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र मानता है कि जिन व्यक्तियों की नोज बिल्कुल ही सीधी होती है, उन लोगों को दूसरों के साथ  घुलने मिलने में थोड़ा समय लगता है। इसी वजह से इन लोगों के मन की बात जानना भी आसान नहीं होता है। इन लोगों की खासियत होती है कि यह कठिन समय में भी बहुत धैर्यवान होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र मे विभिन्न नाकों पर और भी चर्चा की गई है जैसे

  • सीधी परंतु छोटी नोज वाले व्यक्ति भाग्यशाली और धर्मात्मा होते है।
  • तोते के भांति नोज वाला आदमी उच्च स्थान प्राप्त करने वाला और सुखी जीवन जीने वाला होता है।
  • माना जाता है कि बड़ी नोज वाला जिसे हाथी के जैसा भी कहता है व्यक्ति भोगी होता है।
  • फिर टेढ़ी-मेढ़ी, कटी-फटी या फिर आगे से मोटी नोज वाला आदमी पापी और चोरी करने वाला होता है।
  • जिस व्यक्ति की नोज का आगे का हिस्सा टेढ़ा या झुका हुआ हो होता है वह आदमी आर्थिक रूप से संपन्न होता है।
  • जिसका नोज आगे से दो भागों में बंटा हुआ होता वो निर्धन होता हैं।
  • यदि नोज चार अंगुली लंबी होती है तो व्यक्ति दीर्घायु होता है।
  • जिन पुरूषो की नोज चपटी होती है उस की मृत्यु का कारण स्त्री होती है।
  • छोटी तथा चपटी नाक वाला व्यक्ति हंसमुख और सहयोगी स्वभाव वाला होता है।अगर नोज दाईं तरफ झुकी होती है तो ऐसे व्यक्ति क्रूर स्वभाव के हो सकते हैं।
  • नीचे की ओर झुकी हुई नोज वाला व्यक्ति मनमौजी स्वभाव का होता है।
  • बहुत बड़ी या बहुत छोटी नाक वाले अल्प धनी माने जाते हैं।
  • यदि नोज के छेद छोटे हो तो वह शुभ होता हैं।
  • यदि नाक के छेद बड़े हो तो व्यक्ति विषयासक्त होता हैं।

मनी प्लांट (money plant) को लेकर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान

Related News