कोलकाता॥ पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान है और जिन 31 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं वहां प्रचार थम गया है। भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चौथे चरण के लिए प्रचार की शुरुआत कर दी है।

10 अप्रैल को राजधानी कोलकाता, हावड़ा और आसपास के क्षेत्रों में वोटिंग होनी है। इसके लिए आज सोमवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल आ रहे हैं। वे कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रोड शो करेंगे और BJP उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने वाले हैं। इसके अलावा हुगली के श्रीरामपुर स्टेडियम और चुंचुरा मैदान में भी उनकी जनसभा होनी है।
BJP की ओर से मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी जगह-जगह रोड शो और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस की ओर से महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन प्रचार करने आ रही हैं। डालीगंज में ही तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप विश्वास के समर्थन में रोड शो करने वाली हैं। आपको बता दें कि बंगाल में ममता बनर्जी को जया बच्चन का साथ मिल गया है।
_1364358292_100x75.png)
_1335910733_100x75.png)
_951361702_100x75.png)
_40360946_100x75.png)
_1306730870_100x75.png)