अपना घर: मोदी ने बनायी ऐसी रणनीति, अब हर किसी का आवास खरीदने का सपना होगा…

img

नई दिल्ली ।। अपना घर की चाहत रखने वाली गरीब जनता के लिए मोदी सरकार ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। गुरूवार कल केंद्र सरकार की हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में गरीबों के आवास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री आवासीय योजनाwww.upkiran.org

खबर के मुताबिक, मोदी सरकार के इस फैसले से अब आम जनता के लिए मकान खरीदना बहुत सरल हो जाऐगा। कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर एक अहम फैसला किया है।

पढ़िए- एक लिखित परीक्षा के बाद यहां पाइए सरकारी नौकरी, पढ़िए खबर

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत के जरिए से आय समूह के लिए Credit लिंक सब्सिडी स्‍कीम के अंतर्गत ब्‍याज रियायत के लिए पात्र घरों के कारपेट क्षेत्र में बढ़ोतरी की है।

पढ़िए- खुशखबरी : शिक्षकों की पक्की नौकरी का विधेयक पारित 

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली Credit Link सब्सिडी सिर्फ छः लाख रुपये के लोन पर दिया जाता है। इस सब्सिडी योजना को तब ही लिया जा सकता है, जब कोई नया निर्माण कार्य कर रहा है या फिर मौजूदा प्लॉट में नया कमरा बनाना चाहता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

VIDEO : ÓñçÓñ© ÓñàÓñ¿ÓÑïÓñûÓÑç ÓñùÓñ¥ÓñéÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ░Óñ¥ÓñÀÓÑìÓñƒÓÑìÓñ░Óñ¬ÓññÓñ┐, Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñºÓñ¥Óñ¿Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñöÓñ░ Óñ╣Óñ¥Óñê-ÓñòÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ©Óñ¼ Óñ«Óñ┐Óñ▓ Óñ£Óñ¥Óñ»ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñÿÓÑéÓñ«ÓññÓÑç-ÓñƒÓñ╣Óñ▓ÓññÓÑç

 

 

Related News