अनंतनाग। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के वाइलो इलाके में मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी सगंठन से सम्बंधित हैं। मारे गए तीनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को मंगलवार तड़के अनंतनाग जिले के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर एसओजी, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 19 बटालियन के जवान इलाके में पहुंच गए और घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
तलाशी अभियान शुरू
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ सुरक्षाबलों को हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
--Advertisement--