Tragic: दौड़ लगाते-लगाते बैठ गया युवक, फिर कभी नहीं उठा, जानें क्या हुआ

img

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित झंडूता उपमंडल के खिल्ल गांव में सेना भर्ती के लिए लगा रहे एक 20 वर्षीय युवक की अचानक से मौत हो गई। इस युवक की पहचान उदय कुमार के रूप में हुई है। उदय पिछले छह महीनों से अपने साथियों के साथ सेना भर्ती की तैयारी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक उदय अपने साथियों के साथ हर दिन खिल्ल गांव से बरड़ तक की दौड़ लगाता था। इसी बीच शनिवार की शाम को दौड़ लगाते समय सुन्हाणी पुल पर उसके जूते का फीता खुल गया जिसे बांधने के वह नीचे बैठा लेकिन फिर वह उठ नहीं पाया। उदय को इस तरह से जमीन पर बेहोश पड़ा देखा उसके साथी उसे उठाकर बरठीं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सामदुायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. ईशान ने बताया कि उदय कुमार नामक लड़का उनके अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी हॉस्पिटल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चला सकेगी। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि उदय को दौड़ लगाते समय बड़ा हार्ट अटैक आया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ दौड़ लगाने से पहले विभिन्न तरह की तैयारियों की सलाह देते हैं।

विशेषज्ञ कहते हैं दौड़ लगाने से पहले शरीर को थोड़ा वार्मअप कर लेना चाहिए और फिर शुरुआत में धीरे-धीरे दौड़ना चाहिए। वहीं खाली पेट भी नहीं दौड़ना चाहिए। ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके साथ-साथ बीच-बीच में पानी या कोई ड्रिंक पीते रहना चाहिए ताकी शरीर में तरलता बनी रहे।

Cloud Burst: यहां दो गांव में देर रात बादल फटा, पानी और मलबा से तबाह हुए खेत

Shahjahanpur News : ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से हुई कांवरिया की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस महकमे के आला अफसर

Related News