OLA-UBER पर कार्रवाई के लिए तैयार परिवहन विभाग, जानिए क्या है मामला

img

नई दिल्ली॥ मुम्बई में प्रतिदिन कैब से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ग्राहकों को राहत देकर एप आधारित कैब के लिए प्राइस कैप फिक्स कर दिया है। नए रेग्युलेशन के अनुसार, एप आधारित टैक्सी अब काली-पीली टैक्सी के मुकाबले अधिकतम तीन गुना तक किराया वसूल सकती है।

वर्तमान में मुम्बई में काली-पीली टैक्सी का अधिकतम किराया 14.85 रुपए प्रति किलोमीटर है। इस हिसाब से एप आधारित OLA और ऊबर एक किलोमीटर के लिए अधिकतम 44.55 रुपए वसूल सकती है। 2017 में आई भीषण बाढ़ के दौरान वहां OLA-ऊबर 65 रुपए प्रति किलोमीटर तक का किराया वसूल रही थी।

राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इस लागू कर दिया जाएगा। विभाग के दिग्गज अफसर ने कहा कि इससे जुड़ा फाइल कैबिनेट अप्रूवल के लिए भेजा जा चुका है। कैबिनेट किसी भी समय इस पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा परिवहन विभाग ने कैब संचालकों के लिए ड्रेस कोड भी डिसाइड कर दिया है। वे अब ब्लैक ट्राउजर, स्काई ब्लू शर्ट, टाई और ब्लैक शूज में नजर आएंगे।

पढ़िए-ये दिग्गज नेता बनेगा मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री, चर्चाएं तेज

मुम्बई मेट्रोपोलिटन रीजन ने मुम्बई में एप आधारित 80 हजार टैक्सी और 42 हजार काली-पीली टैक्सी को बंद कर दिया है। वर्तमान में काली-पीली टैक्सी का बेस फेयर 22 रुपया है। उसके बाद हर किलोमीटर के बदले पैसेंजर्स को 14.85 रुपए देना होता है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने दूरी आधारित दो स्लैब को लागू करने भी प्रस्ताव दिया है। 8-12 किलोमीटर की दूरी के लिए पर किलोमीटर किराया 12.63 रुपए होगा, जबकि 13वें किलोमीटर से यह 11.88 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।

Related News