img

जम्मू कश्मीर। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में भीषण हादसा हो गए । यहां आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही एक बस चंदनवाड़ी इलाके में खाई में गिर गई। (Bus Accident)  इस घटना में कई जवानों की मौत की आशंका है। वहीं कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 39 जवान सवार थे जिनमें से जवान 37 आईटीबीपी के थे और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे।

बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ। बस में सवार सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी के कमांडोज घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिए गए हैं ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके।  बताया जा रहा है हादसा इतना गंभीर थे कि बस के परखचे उड़ गए हैं। रेस्क्यू के जुटी टीम द्वारा हादसे में घायल जवानों को तुरंत पहलगाम के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। ज्यादातर जवानों के सिर में चोट आई है। (Bus Accident)

वहीं कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिन्हे एयर लिफ्ट कराया जा सकता है।हालांकि इस घटना में कितने जवानो की मौत हुई इसका पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि जब बस खाई में गिरी तो वही लुढ़कते-लुढ़कते नदी में जाकर रुकी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ जवान पानी में भी बह सकते हैं। (Bus Accident)

कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने सिंगर राहुल जैन पर लगाया रेप का इल्जाम, दर्ज कराई शिकायत

pizza, फ्राइज़ आइसक्रीम का सेवन करने वालों को होती हैं ये समस्याएं, पीड़ित हो सकते हैं कुपोषण का शिकार

--Advertisement--