ट्रेन में यात्रा करना होगा महंगा, टिकट शुल्क के साथ देनी पड़ेगी 50 रुपए तक एक्स्ट्रा फीस

img

ट्रेन में सफर करना जल्द ही महंगा होने वाला है। रेलगाड़ी में टिकट बुक करने के लिए आपको 50 रुपए तक और चुकाने होंगे। रेलवे ने नव विकसित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन विकास शुल्क (एसडीएफ) लगाने का निर्णय लिया है।

INDIAN RAILWAY

रेलवे के अनुसार अलग-अलग क्लास के पैसेंजरों के लिए यह शुल्क अलग-अलग होगा। उपनगरीय और सीजन टिकटों को इससे बाहर रखा गया है। यह शुल्क उस स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने और उस स्टेशन पर उतरने वाले पैसेंजरों से वसूला जाएगा। हालांकि, यह किन स्टेशनों के लिए और कब से लागू होगा, इसकी सूचना अभी नहीं दी गई है।

इन लोगों को देना होगा 10 रुपए शुल्क

अनरिजर्व्ड यात्रियों के लिए यह शुल्क 10 रुपए होगा। इसी प्रकार रिजर्व्ड नॉन-एसी यात्रियों के लिए 25 रुपए, रिजर्व्ड एसी यात्री के लिए 50 रुपए होगी। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने वालों को भी इसके लिए दस रुपए देने पड़ेंगे।

आपको बता दें कि उतरने वाले पैसेंजरों के लिए यह राशि उक्त दरों की 50 फीसद होगी। यदि कोई पैसेंजर ऐसे किसी रेलवे स्टेशन से चढ़ता है और ऐसे ही स्टेशन पर ही उतरता है तो उस स्थिति में एसडीएफ एप्लिकेबल रेट का 1.5 गुना होगा।

Related News