कोरोना व तूफ़ान के बीच गिर सोमनाथ में कांपी धरती, अनहोनी की आशंका से सहमे लोग

img

अहमदाबाद। कोरोना त्रासदी के साथ ही देश में अन्य विपदाएं भी आ रहीं हैं। चक्रवाती तूफ़ान के पहले गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमवार तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। सुबह घरों में सो रहे लोग अचानक धरती कंपनी से कसी बड़ी अनहोनी की आशंका से सहम गए और बाहर की ओर भागे। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के मुताबिक़ गिर सोमनाथ जिले में सोमवार तड़के तीन बजकर 37 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में उना के पूर्व से एक किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में था। इसकी तीव्रता 4.5 थी। बताते चलें कि पिछले साल 16 जुलाई को गुजरात में राजकोट के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने कहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी तक कसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है। फिलहाल लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।

Related News