पलटूराम बनने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

img

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू शामिल हुए। बैठक में आने वाले की कार्य योजना को लेकर चर्चा हुई है। वहीं बैठक के बाद में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। घोषणा पत्र का कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। पलटूराम बनने का काम सरकार कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने बस्तर के हर क्षेत्र में विकास पहुंचाया। वहीं उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र के पैसों का लगातार दुरुपयोग राज्य में किया जा रहा है। बस्तर में जो अमन चैन था, क्या क्या हमले नहीं किया। बस्तर में 100% विद्युतीकरण किया। हर प्रकार का काम हमने बस्तर में किया था। आज बस्तर की जनता परेशान है। इस सरकार के कारण। जिस प्रकार से केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसों का आप लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं।

प्रदेश ने ये भी कहा कि जल जीवन मिशन के क्या हालात कर दिए आपने देखा? आपने मनरेगा के पैसे का क्या किया? 15वें वित्त के पैसे का क्या कर रहे? डीएमएफ के पैसे का घोटाले का आरोप तो आपके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी लगा चुके हैं। क्या हालात कर रखा है आपने? 

Related News