img

अंबिकापुर में सोमवार शाम 08:04 बजे पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई है। वहीं लगभग 25 मिनट बाद 08:26 बजे पर भूकंप का दूसरा झटका फिर से आया। जिसकी तीव्रता भी 3.8 थी। एक के बाद एक दो भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए। इससे पहले 24 मार्च को अंबिकापुर से लगे सोनपुर में एक तीव्रता का भूकंप आया था। 

उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप के लिहाज से बहुत ज्यादा संवेदनशील है। पहले झटके के कुछ देर बाद लोग वापस घरों में लौटे तो भूकंप का दूसरा झटका भी आया। 08:26 बजे पर आफ्टरशॉक की तीव्रता पहले आए भूकंप से कम थी, मगर निरंतर दो झटकों के कारण लोग घरों में जाने से भी कतरा रहे थे। भूकंप का केन्द्र अंबिकापुर से 4 किलोमीटर के दायरे में बताया गया है।

भूकंप का झटका सरगुजा जनपद के साथ सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया शहर के कई क्षेत्रों में भी महसूस किया गया है। सूरजपुर जिले के भटगांव और विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों में तेज झटका महसूस किए जाने की खबर आ रही है।

--Advertisement--