ढाई माहीने से खुले आम घूम रहे गैंगरेप के आरोपी, शाहजहांपुर में महिला को नहीं मिल रहा इंसाफ

img

शाहजहांपुर॥ जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के राम गंगा कटरी के किनारे एक गांव में 10 दिसम्बर को बदमाशों ने महिला को उस समय अपहरण कर लिया जब वह शौच के लिए जा रही थी और बदमाश उसको एक अज्ञात स्थान पर ले गए और कई दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पीड़ित के पति की तहरीर पर जलालाबाद थाने में अपराध संख्या 771 दर्ज है।

jlalabad

पीड़ित महिला के मजिस्ट्रेट जी बयान भी दर्ज हो चुके हैं परंतु उसके बाद भी पुलिस सांठगांठ के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी के ऑडियो उसके व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं। महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है महिला सुरक्षा का दावा कागजी साबित हो रहा है।

पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा है कि पीड़ित महिला का पति पानीपत में रहकर मजदूरी का काम करता है। पीड़ित महिला शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव चाचुआपुर में ही रहती है ।10 दिसंबर को सुबह पीड़ित महिला सुबह शौच के लिए खेतों में जा रही थी कभी गांव के ही मोनू पुत्र स्पेक्टर, संजू पुत्र बिहार, रामफल पुत्र नन्हे रोहित पुत्र आदित्य ने जबरिया नाजायज बंदूकों से लैस होकर अपरहण कर लिया और ले जाकर किसी अज्ञात स्थान पर रखा ।

जहां बदमाशों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।आरोपियों के मोबाइल से ही मौका पड़ने पर पीड़ित महिला ने 112 नंबर पर कॉल कर दी तब पुलिस वालों ने उनसे पूछा कि कहां हो तो महिला ने 1 12 डायल पुलिस को बताया कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ।वह जगह से अनजान है । पुनः उसी फोन पर पुलिस वालों ने जब आरोपियों से बात की कि तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिख दी गई है जहां कहीं हो महिला को लेकर आ जाओ अन्यथा जेल भेजे जाओगे ।

इसके बाद पुलिस का दबाव बढ़ने पर बदमाशों ने 28 दिसंबर को शाम को दुष्कर्म पीड़ित महिला को घटिया घाट के पास छोड़ दिया। बाद में महिला पुलिस के पास पहुंची जहां पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए उसके बाद मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज किए गए।बयान दर्ज करने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो गई परंतु आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। पीड़िता का आरोप है जलालाबाद पुलिस ने साठ गांठ कर ली है और वह अपराधियों को नहीं पकड़ रही है।

पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि अब आरोपी आए दिन मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं एवं उसके व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो भेज रहे हैं ।जिसमें गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकियां भी शामिल हैं ।आरोपियों द्वारा भेजे गए फोन के रिकॉर्ड उसके पास सबूत के तौर पर सुरक्षित हैं ।पीड़िता का कहना है कि थाना जलालाबाद पुलिस मुलाजिमों से भारी-भरकम धनराशि लेकर दबाव डलवाने के लिए मौका उपलब्ध करा रही है।

वही इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज हो चुके हैं पुलिस साक्षी जुटाने के बहाने बना रही है ।जलालाबाद पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है यह पुलिस पर निर्भर करेगा फिर भी यदि गिरफ्तारी नहीं करते हैं तो वे यह फाइल उच्च अधिकारियों के पास ट्रांसफर कर देंगे ।

इस संबंध में जब जलालाबाद के कोतवाल जसवीर सिंह से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने घटना को फर्जी करार देते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश की परंतु सवाल यह है जब रिपोर्ट दर्ज की गई तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है ।फिलहाल पुलिस संदेह के घेरे में है । उधर उत्तर प्रदेश की सरकार जहां महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा के तरह-तरह के नाटक करती है तो वही जलालाबाद की दुष्कर्म की पीड़िता के आरोपियों को अभी तक जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है।

Related News