पटना॥ बिहार सरकार द्वारा दो डीएसपी का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना भी जारी कर दिया है। शेरघाटी गया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है।

जबकि हाल ही में स्थानंतरित डीएसपी प्रवेंद्र भारती जो पुलिस उपाधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी बनाया गया है।
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
