साल 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र ने तय किया बजट, इस नए प्रावधान के लिए भी जारी की राशि

img

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2020 के लिए बड़ी मीटिंग बुलाई थी, जिसमे कई देशो के मेंबर भी पहुंचे। वहीँ इस बार कुछ नए प्रावधान किये गए है. आपको बता दें कि इस नए प्रवधान का कई देशो ने स्वागत भी किया है. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को 2020 के लिए 3.07 अरब अमेरिकी डॉलर का अपना परिचालन बजट निर्धारित किया है।


वहीँ आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2020 के लिए जारी किये गए बजट में पहली बार सीरिया और म्यामां में युद्ध अपराधों की जांच के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। अगले वर्ष का बजट 2019 से कुछ ज्यादा है। 2019 का बजट 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर का था।

वहीं राजनयिकों के मुताबिक बजट को संयुक्त राष्ट्र सचिवालय की ओर से चलाये जाने वाले अतिरिक्त मिशनों, मंहगाई और विनिमय दर समायोजन की वजह से बढ़ाया गया है। इनमें यमन में पर्यवेक्षक मिशन, हैती में स्थापित एक राजनीतिक मिशन, 2011 में गृह युद्ध के बाद से सीरिया में हुए अपराधों की जांच और म्यामां में रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यक पर 2017 की कड़ी कार्रवाई की जांच के लिए धनराशि शामिल हैं।

बता दें कि पहली बार इस परिचालन बजट में सीरिया और म्यामां में अपराधों की जांच के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इसके लिए पहले स्वैच्छिक योगदान से धनराशि जुटाई जाती थी। अब इसे 2020 में संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के बजट में स्थानांतरित किया जाएगा और इसके लिए 193 सदस्य देशों को अनिवार्य योगदान करना होगा।

बड़बोले पीएम इमरान खान की सेना को भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब, पाक की चार चौकियों और 4 जवानों को उतारा मौत के घाट!

Related News