UP News: यूपी स्थित मैनपुरी के गांव मानपुरहरी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक महिला माया तमांग हांगकांग से आई है। यह मामला सीमा हैदर जैसे अन्य मामलों की तरह चर्चा का विषय बन गया है, मगर इस बार महिला पाकिस्तान से नहीं बल्कि हांगकांग से आई है।
कृष्ण कुमार उर्फ किशन ने तीन वर्ष पूर्व फेसबुक पर माया से दोस्ती की थी और हाल ही में माया 4 दिसंबर को हांगकांग से राजधानी दिल्ली पहुंची और फिर मानपुरहरी अपने दोस्त के घर आई। किशन जो विकलांग हैं अपनी मित्र की मेहमान नवाजी में जुटे हुए हैं।
माया ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वो नेपाली मूल की हैं और हांगकांग में चाइल्ड केयर का काम करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किशन केवल उनके फेसबुक दोस्त हैं और अभी शादी की कोई योजना नहीं है। माया की वापसी की टिकट 13 दिसंबर को है।
गांव के लोग इस विदेशी युवती के आगमन पर चर्चा कर रहे हैं, और यह मामला आसपास के क्षेत्रों में भी सुर्खियों में है।
--Advertisement--