img

UP News: यूपी की योगी सरकार ने रविवार 25 अगस्त को पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादला किया है। इस बदलाव के तहत 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें 2021 बैच के 6 और 2022 बैच के ट्रेनी आईपीएस अफसर शामिल हैं।

हालिया ट्रांसफर में 2022 बैच के आईपीएस रिषभ रुनवाल को एएसपी मुरादाबाद से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। वहीं, 2021 बैच के आईपीएस केशव झा का स्थानांतरण एएसपी अयोध्या से मुरादाबाद कर दिया गया है। इसी बैच के आईपीएस अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज से आजमगढ़ भेजा गया है, जबकि आईपीएस रालापल्ली वराग कुमार को राजधानी लखनऊ से गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इसके अतिरिक्त, आईपीएस डॉ. मुकुर्त का तबादला कानपुर से लखनऊ कमिश्नरेट, सुधांशु नायक का सहारनपुर से कानपुर, श्रवण रूनवॉल का मुरादाबाद से लखनऊ, डॉ. ईशान सोनी का बरेली से वाराणसी और राजकुमार मीणा का बुलंदशहर से प्रयागराज कर दिया गया है। 2022 बैच के आईपीएस सुमित सुधाकर को गाजियाबाद से कानपुर और अंकित जैन को झांसी से मेरठ भेजा गया है।

और तो और 2022 बैच के आईपीएस मनोज कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहारपुर की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य परिवर्तनों में भोसले विनायक को मुजफ्फरनगर से आगरा, निजुल को मेरठ से बुलंदशहर, टिंवकल जैन को मथुरा से नोएडा, लिपि नागवच को अलीगढ़ से गाजियाबाद, आलोक कुमार को गोरखपुर से झांसी और मयंक पाठ को आगरा से अलीगढ़ भेजा गया है।

 

 

--Advertisement--