
कानपुर, 13 दिसम्बर। देश में अब किसानों (Kisan) को भटकाने का कार्य विपक्ष करने पर जुटा हुआ है जबकि प्रधानमन्त्री ने सबको साथ लेकर चलने का वादा करने का संकल्प लिया हुआ है। कुछ अराजक तत्व किसान आन्दोलन की आड में अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे। यह बातें रविवार को नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने वार्ड 76 के अपने अभिनन्दन समारोह के तहत कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।

बाबा सिद्धेश्व्र मन्दिर समिति की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह के दौरान अभिभूत हुए सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश अब पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में है और अराजकता के नाम पर कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि देश को चमकाने का कार्य भाजपा की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और वह इसमें सफल भी होगी।

उन्होंने नगर की समस्याओं की ओर भी ध्यान देते हुए कहा कि शहर को पूरी तरह से साफ रखने के लिए गाय व भैंसों के चट्टे को हटवाने की प्राथमिकता है। उन्होंने वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए अब वहां पर कार्यालय की स्थापना का भी आश्वासन दिया और जल्द ही उस पर कार्यवाई के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह नगर निगम को यहां से चट्टों को हटवाने का कार्य करवायेंगें जिससे वार्ड पूरी तरह से चमन रहे।
वार्ड में सीवर समस्या का जल्द ही निराकरण भी करवाया जायेगा। उन्हांने कहा कि न ही दिल्ली में मन लगता है और न ही लखनऊ में अब तो केवल जनता की सेवा करने के लिए नगर में ही रहने को संकल्प ले लिया है। इस दौरान अधीर सिंह लल्ला, संजीव पान्डेय, विवेक जायसवाल, रामचन्द्र अवस्थी, विनोद शुक्ला, गुरुनारायन गुप्ता, सुनील बाल्मीकि, नीलम अवस्थी, सुनीत त्रिपाठी, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहें।(एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट)
दामाद Bjp President के साथ दीदी के राज में कोलकाता में हुए बर्ताव पर उठ रहे ये सवाल
--Advertisement--