img

राम निवास शर्मा
Khudaganj police crime news
Khudaganj police crime news

शाहजहांपुर 3 जनवरी। खुदागंज पुलिस (Up Police) के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार , निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाकर की जा रही लगातार कार्यवाही मे थाना खुदागंज को बडी सफलता प्राप्त हुई।

इसी क्रम में बीती शनिवार को रात्रि 10.40 बजे खुदागंज पुलिस (Up Police) द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपराध संख्या 100/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे 25000 रुपये के ईनामी बदमाश सर्वेश पुत्र परमाई लाल निवासी ग्राम जिगनिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर को पुलिस मुठभेड के दौरान चिरचिरा पुलिया थाना खुदागंज से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस नाल मे फंसा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । इस सम्बन्ध मे थाना खुदागंज (Up Police) पर मुकदमा संख्या 04/2021 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व 05/2020 धारा 3/25/27 A Act पंजीकृत कर वैद्धानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने हमारे संवाददाता को बताया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । इसके द्वारा पूर्व मे गौ तस्करी अपराध कारित किया गया था । तथा अभियुक्त अवैध असलहा लेकर घूमता था । जिससे जनता मे भय व आतंक व्याप्त था । स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर सम्बन्धी अपराध संख्या 100/2020 धारा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी । जिसमे अभियुक्त बहुत समय से वांछित चल रहा था।(Up Police)

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा अभियुक्त सर्वेश पुत्र परमाई लाल निवासी ग्राम जिगनिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25000-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।(Up Police)

MP में आज होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें किसको मिलेगी जगह, ये नाम आगे
उत्तराखंड में बड़ा अग्निकांड : गौशाला में आग लगने से इतने मवेशी जिंदा जले 

--Advertisement--