img

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जलेशरगंज में राइस मिल संचालक को गोली मारने और लूट का प्रयास करने की घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार (UP Police) किया था .अब उनको संरक्षण देने में जिला पंचायत सदस्य विश्वास प्रकाश उर्फ वीरू नागर समेत पांच अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य ने अपने वाहन से बदमाशों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था।

UP Police

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा (UP Police) ने बताया कि रविवार की सुबह लालगंज कोतवाली के जलेशरगंज में राइस मिल में लूटपाट करने के इरादे से घुसे बदमाशों ने नाकाम होने पर संचालक मनीष को गोली मार दी थी। घटना के बाद एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पीटा भी था। हालांकि वह एक कोटेदार को तमंचा सटाकर उसकी बाइक लूटकर भाग निकला था।

जिला पंचायत सदस्य विश्वास प्रकाश उर्फ वीरू नागर ने तीन बदमाशों को अपने वाहन से जेठवारा के बढ़नी स्थित पोल्ट्री फार्म पहुंचाया, जबकि घायल एक बदमाश का निजी अस्पताल में इलाज भी कराया। पोल्ट्रीफार्म संचालक कपिल वर्मा, राजेंद्र वर्मा व नीरज वर्मा निवासी बढ़नी व लालगंज के भदारीकला निवासी सर्वेश गौतम के साथ तीनों बदमाशों ने दारू पार्टी की। बदमाशों की मदद करने में पुलिस (UP Police) ने जिला पंचायत सदस्य समेत पांचों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लालगंज कोतवाली के जलेशरगंज निवासी राइस मिल संचालक मनीष को गोली मारने वाले तीनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोली लगने से घायल मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है। राइस मिल संचालक को गोली मारने वाले तीनों लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे। गिरफ्त में आए घायल बदमाश प्रद्युम्न कुमार सरोज निवासी रामपुर भेड़ियानी, पूरे बंशी निवासी अजीत कुमार गौतम और  शिवबोझ के रहने वाले सुरेश पासी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा लालगंज कोतवाल की तहरीर पर पुलिस (UP Police) ने दर्ज कर लिया।

Chanakya Niti: हर जगह सम्मान पाते हैं इन 3 गुणों वाले लोग, आप भी अपनाएं