img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ।। शिवपाल यादव ने बीजेपी का गणित बिगाड़ कर रख दिया है।यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिये कल(शुक्रवार) मतदान होना है। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के सक्रिय होते ही भाजपा के 9वें उम्मीदवार की जीत के सपने को ग्रहण लगता नजर आ रहा है। वहीँ राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने का ऐलान कर चुके निषाद पार्टी के इकलौते विधायक विजय मिश्रा के शिवपाल यादव से मिलने की खबर है। सूत्रों की मानें तो बसपा उम्मीदवार को जिताने की कमान विपक्ष की ओर से अब शिवपाल यादव के हाथ में आ गई है।

www.upkiran.org

गौरतलब है कि सूबे की सभी पार्टियां इस समय अपना-अपना किला बचाने में जुटी हुई हैं। एक राज्यसभा सीट को जीतने के लिये 37 वोटों की जरूरत होती है। भाजपा अपने बूते 8 राज्यसभा सीटों पर तो आसानी से जीत जायेगी। इसके बाद भाजपा और उसके सहयोगियों के 28 वोट बचते हैं। ऐसे में 9वीं सीट के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल को जिताने के लिये उसे 9 और वोटों की जरूरत है। भाजपा निर्दलीय और सपा-बसपा के बागी विधायकों के सहारे अपनी जीत की आस लगाए हुये है।

बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों की एकजुटता को तोड़ने के लिए बनाई ये रणनीति, सीएम योगी…

कल तक निषाद पार्टी के एकमात्र विधायक विजय मिश्रा भाजपा की शान में कसीदे पढ़ रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनिल अग्रवाल को वोट देने का ऐलान भी कर दिया था। लेकिन शिवपाल यादव के सपा में सक्रिय होते ही उनका इरादा बदला हुआ नजर आ रहा है। विजय मिश्रा आज शिवपाल यादव से मिलने पहुंच गये। माना ये जा रहा है कि शिवपाल यादव विजय मिश्रा से सपा-बसपा के पक्ष में वोटिंग करवा सकते हैं। इससे भाजपा खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता रिजवान जहीर ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सपा और बसपा का गठबंधन राज्यसभा चुनाव में एकजुट है। कहीं कोई टूट नहीं है। पार्टी में कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी। उदयवीर सिंह के अनुसार हमारे सहयोगियों के सहयोगी भी हमारे साथ हैं और जिस तरह से बीती शाम शिवपाल यादव और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हमारे डिनर में शामिल हुये उसके बाद सारी दुविधाएं दूर हो गई हैं। अब बीजेपी को अपना कुनबा बचाना चाहिये।

राज्यसभा चुनाव- अखिलेश ने शिवपाल को दी कमान, अब यह विधायक दिलाएगा जीत

हालाँकि पहले माना जा रहा था कि शिवपाल यादव की अखिलेश से नाराजगी भाजपा के 9वें उम्मीदवार की जीत का कारण बनेगी। लेकिन अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव से दो दिन पहले चाचा शिवपाल को अपने साथ लाकर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अब शिवपाल यादव सपा और बसपा के उम्मीदवार को जिताने की जद्दोजहद में जुट गये हैं।

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÁÓÑïÓñƒÓñ┐ÓñéÓñù Óñ©ÓÑç ÓñÅÓñò ÓñªÓñ┐Óñ¿ Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ©ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ«Óñ¥ÓñéÓñù, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

--Advertisement--